पानीपत : बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सेमेस्टर परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव हो सकता है। पंचायत चुनाव की तारीखें बोर्ड परीक्षाओं से टकरा रही हैं। बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी कहती हैं कि पहले सेमेस्टर और दूसरे सेमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षा की तारीखें पहले घोषित कर दी थीं। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव का शेड्यूल अब तय किया। वोटिंग के पहले दिन स्कूलों में परीक्षा है। ऐसे में बोर्ड का परीक्षा विंग डेटशीट का रिव्यू कर रहा है।
एक तो पंचायत चुनावों में शिक्षकों की ड्यूटी लगती हैं। दूसरा मतदान केंद्र स्कूलों में ही बनते हैं। बोर्ड की परीक्षा 29 सितंबर से 21 अक्टूबर तक है। 4, 11 18 अक्टूबर को मतदान है। हालांकि इन तारीखों पर रविवार है, लेकिन पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले ही पहुंच जाती हैं। 3, 10 17 अक्टूबर को बोर्ड की परीक्षा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.