खरखौदा : जो अध्यापक पात्रता परीक्षा अगस्त 2015 में होनी थी, गृह जिला में परीक्षा केंद्र बनाए जाने के विवाद के कारण वह अब नवंबर में कराए जाने पर विचार चल रहा है। सभी आवेदकों को उनका गृह जिला अलाट हो या फिर गृह जिले के साथ लगता या आवेदक की इच्छा के मुताबिक तीन परीक्षा केंद्र च्वाइस के रूप में भरवाए जा रहे हैं। बोर्ड ने वेबसाइट के माध्यम से सेंटर च्वाइस के आप्शन का लिंक जारी कर दिया है जो 13 सितंबर तक भरा जा सकता है। अगर कोई आवेदक निर्धारित अपनी च्वाइस नहीं भर सका तो ऐसी स्थिति में जो आवेदक ने जो आवेदन के दौरान अपने पते में जिला दर्शाया है, उसी जिले को गृह जिला मानकर परीक्षा केंद्र अलाट किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.