** 66 एडिड स्कूल हेडमास्टर को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में समायोजित किया जाना है
** 1700 के करीब एडिड स्कूलों के स्टाफ को सरकारी स्कूलों समायोजित किया जाना है, इनमें 40 लेक्चरर भी शामिल
** फिलहाल चार प्रिंसिपल ने किया ज्वाइन, इसी माह जारी होगी 66 हडमास्टरों की लिस्ट
अंबाला शहर : प्रदेश के 204 एडिड स्कूलों में कार्यरत स्टाफ को सरकारी
स्कूलों में समायोजित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी प्रिंसिपल को
ज्वाइनिंग के लिए लेटर भेजे जा चुके हैं। इनमें से चार ने ज्वाइन कर लिए
हैं। इन सभी को 31 अगस्त को लेटर जारी कर 15 दिनों का समय ज्वाइनिंग के लिए
दिया गया है। दूसरे चरण में प्रदेशभर के एडिड स्कूल हेडमास्टर को सरकारी
स्कूलों में समायोजित किया जाना है। तीसरे चरण में गैर शिक्षक स्टाफ
क्लर्क, माली, चपरासी व अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को समायोजित किया
जाएगा।1 सरकारी स्कूलों में एडिड स्कूल स्टाफ को समायोजित करने के चलते अब
वहां पर स्टाफ की दिक्कत खड़ी होनी तय है। आधे से ज्यादा सत्र निकलने के
बाद अब इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का सिलेबस कैसे पूरा होगा यह भी
बड़ा सवाल है। प्रदेशभर के करीब एडिड स्कूलों के स्टाफ को सरकारी स्कूलों
में समायोजित किया जाना है। इनमें 40 लेक्चरर, 00 से ज्यादा मास्टर व 450
चतुर्थ श्रेणीकर्मी भी शामिल हैं।
बता दें कि एडिड स्कूल स्टाफ को सरकारी
स्कूलों में समायोजित करने के लिए 9 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी हुई थी। इसके
बाद 17 अक्टूबर को सरकार ने आदेश जारी किए थे कि किसी भी समय एडिड स्कूल
स्टाफ को समायोजित किया जा सकता है। हेडमास्टर की सूची में अंबाला के 16
हेडमास्टर के नाम शामिल हैं। अंबाला के 32 एडिड स्कूलों के करीब 200
कर्मियों को समायोजित किया जाना है। प्रदेशभर के सभी हेडमास्टर की लिस्ट
स्क्रीनिंग कमेटी के पास चली गई है। यहां से अनुमति के बाद इसे निदेशक के
पास अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
"मुख्यमंत्री का इस कार्य के लिए
हम आभार जताते हैं। चार प्रिंसिपल ने ज्वाइन कर लिए हैं। शेष छह भी जल्द कर
लेंगे। इसके बाद हेडमास्टर को इसी सप्ताह ज्वाइनिंग कराने का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने दिया है।"-- एसएन तिवारी, प्रदेश महासचिव, एडिड स्कूल शिक्षक
संघ
"अभी हेडमास्टर की लिस्ट बनाई गई है। स्क्रीनिंग कमेटी के पास अनुमति के
लिए भेजकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। "-- विनोद कंबोज, डीलिंग, शिक्षा
निदेशालय
प्रिंसिपल को ज्वाइनिंग के लिए लेटर भेजे जा चुके हैंएडिड स्कूल
हेडमास्टर को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में समायोजित किया जाना हैके करीब
एडिड स्कूलों के स्टाफ को सरकारी स्कूलों समायोजित किया जाना है, इनमें 40
लेक्चरर भी शामिल
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.