** एक सप्ताह में दो दिन संबंधित विषय पढ़ाने के शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
** कर्मचारियों की बायोमीटिक हाजिरी संभव, गांव लेने होंगे गोद
चंडीगढ़ : हरियाणा के विश्वविद्यालयों में अब कुलपति और रजिस्ट्रार भी
क्लास रूम में विद्यार्थियों को पढ़ाते नजर आएंगे। शिक्षा मंत्री प्रो. राम
बिलास शर्मा ने सभी कुलपति एवं रजिस्ट्रार को सप्ताह में दो दिन अपने विषय
पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कुलपतियों से कहा कि परीक्षा परिणाम
शीघ्र जारी किए जाएं और प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम 90 शैक्षणिक दिवस
सुनिश्चित किए जाएं। 1 प्रो. रामबिलास शर्मा मंगलवार को यहां हरियाणा निवास
में प्रदेश के सभी निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व
रजिस्ट्रार की बैठक ले रहे थे। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को अपने आसपास
के पांच से 10 गांवों को गोद लेने के निर्देश दिए ताकि इन गांवों के
युवाओं को शिक्षा एवं संस्कारों के प्रति जागरूक किया जा सके।1शिक्षा
मंत्री ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान
विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों की समीक्षा की
और कहा कि सभी विश्वविद्यालय दिसंबर तक आयोजित की गई गतिविधियों का विवरण
एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करें। प्रो. रामबिलास ने कुलपतियों से कहा
कि सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में बायोमीटिक उपस्थिति लगाने के लिए
स्टाफ के सदस्यों से विचार विमर्श करें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.