नई दिल्ली : एकेडमिक सेशन 2019-20 में देशभर की
यूनिवर्सिटीज में एंट्रेंस एग्जाम से ही एडमिशन हो पाएगा। यूजीसी को
एंट्रेंस की गाइडलाइन तैयार करने को कहा गया है। यह जानकारी केंद्रीय मानव
संसाधन विकास राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) डा. सत्यपाल सिंह ने एक विशेष
बातचीत में दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से दो फायदे होंगे। एक
तो छात्रों और अभिभावकों को कटआॅफ के तनाव से मुक्ति मिल जाएगी। दूसरा,
नकलची छात्र प्रतिभाशालियों से आगे नहीं निकल पाएंगे। उन्होंने कहा कि उच्च
शिक्षा में सुधार के लिए जरूरी है कि छात्रों को असली रिजल्ट मिले, कि
स्पाइकिंग या मॉडरेशन से नंबर बढ़ाए जाएं। सरकार ने 2018 तक स्पाइकिंग खत्म
करने के भी निर्देश दे रखे हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.