** एससी वर्ग और एक से अधिक कैटेगरी में आवेदन करने वालों को मिलेगी फीस में छूट
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा शिक्षक पात्रता
परीक्षा (एचटेट) की आवेदन फीस 6 सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी
है। इस दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को फीस में 50 फीसद छूट दी
गई है। इसके अलावा अगर कोई अभ्यर्थी एक से ज्यादा कैटेगरी (लेवल-एक, दो व
तीन) के लिए आवेदन करता है तो उसे भी आवेदन फीस में कुछ छूट मिलेगी। उधर
फीस बढ़ोतरी से शिक्षा बोर्ड को कम से कम करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक का
फायदा होगा। बता दें कि एचटेट में हरियाणा व आसपास के प्रदेशों के करीब 5
लाख से अधिक भावी शिक्षक परीक्षा देते हैं। यदि एक छात्र की फीस में 400
रुपये अतिरिक्त बोर्ड के खजाने में गए तो 5 लाख छात्रों की फीस करीब 20
करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। यदि कुल फीस का आंकलन करें तो एक विषय में
एचटेट देने वालों से कम से कम 50 करोड़ से अधिक की आमदनी होगी। एक से अधिक
विषयों में आवेदन करने वालों की आमदनी जोड़ दी जाए तो यह आंकड़ा एक अरब के
पास पहुंच जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.