सिरसा : डीम्ड संस्थान से तकनीकी डिग्री लेकर नौकरी पाने वाले पर जल्द ही
तलवार लटक सकती है। इस दायरे के अंदर नौकरी में तरक्की पाने वालों पर भी
होगी। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद हरियाणा में ऐसे डिग्रीधारकों की
पहचान शुरू हो गई है। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से
प्रदेश के तमाम राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों को डीम्ड संस्थानों से तकनीकी
डिग्री लेने वाले कर्मचारियों के नाम और पद की जानकारी देने के लिए कहा गया
है। 1उन कर्मचारियों ने जिस संस्थान या यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की
है, उसका ब्योरा भी मांगा गया है। ऐसी डिग्री के आधार पर कितने लोगों ने
नौकरियां पाई हैं या नौकरी में तरक्की पाई है। इस डिग्री के आधार पर उन्हें
नौकरी में कितना वेटेज दिया गया। ऐसे कर्मचारियों को कितनी एसीपी दी गई,
अग्रिम इंक्रीमेंट के अलावा अन्य दिए गए लाभ का विवरण भी मांगा है।
ये हैं डीम्ड संस्थान
जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, उदयपुर
विनायक मिशन रिसर्च मिशन फाउंडेशन, तमिलनाडू
आइएएसई डि ड यूनिवर्सिटी, राजस्थान
इलाहबाद एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीटयूट, इलाहाबाद
इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स, कोलकाता (एएमआइई)
इंस्टीटयूशन ऑफ मैकेनिक्ल इंजीनियर्स, मुंबई (आइएमई)
ये हैं डीम्ड संस्थान
जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, उदयपुर
विनायक मिशन रिसर्च मिशन फाउंडेशन, तमिलनाडू
आइएएसई डि ड यूनिवर्सिटी, राजस्थान
इलाहबाद एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीटयूट, इलाहाबाद
इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स, कोलकाता (एएमआइई)
इंस्टीटयूशन ऑफ मैकेनिक्ल इंजीनियर्स, मुंबई (आइएमई)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.