.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Wednesday, 29 November 2017

सेट का सिलेबस तय, क्लर्क, स्टेनाे-टाइपिस्ट की नौकरी के लिए टेस्ट पास होना अनिवार्य

राजधानी हरियाणा : क्लर्क,स्टेनो-टाइपिस्ट आदि के लिए अनिवार्य किए गए स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट इन कंप्यूटर एप्रिसिएशन एंड एप्लीकेशन (सेट) के लिए सरकार ने सिलेबस तय कर दिया गया है। हारट्रोन की ओर से लिए जाने वाले इस टेस्ट के बाद क्लर्क, स्टेनो आदि की नौकरी के लिए युवा पात्र हो सकते हैं। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि इस टेस्ट में पूछा क्या जाता है। सरकार की ओर से इस टेस्ट के लिए जारी किए सिलेबस में मुख्य रूप से इंट्रोडक्शन टू विंडो, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट, पावर प्वाइंट, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एंड वेब ब्राउजर्स, ई-मेल आदि शामिल किए हैं।

जानिए... किस टेस्ट में क्या पूछा जाएगा
इंट्रोडक्शन टू विंडोज : कंप्यूटरक्या है, कंप्यूटर की हिस्ट्री, जेनरेशन ऑफ कंप्यूटर, बेसिक एप्लीकेशन,एंटरटेनमेंट, सेंट्रल प्रोसेसिंग, वीडीयू, की-बोर्ड और माउस, इनपुट आउटपुट डिवाइस, कंप्यूटर मेमोरी, की-बोर्ड के बटन, हार्डवेयर एवं सॉफ्टेवयर आदि पूछे जाएंगे। 


इंट्रोडक्शनटू विंडो : ऑपरेटिंगसिस्टम, बेसिक विंडो, स्टार्टिंग एप्लीकेशन यूजिंग स्टार्ट बटन, रिसाइकिल बिन, स्टार्ट बटन एंड मैन्यू सिलेक्शन, विंडोज सेटिंग, एडवांस विडो, यूजिंग मल्टीमीडिया आदि शामिल है। 

वर्ल्डप्रोसेसिंग : इंट्रोडक्शन,ऑब्जेक्ट, वर्ल्ड प्रोसेसिंग बेसिक, डॉक्यूमेंट खोलना बंद करना, डिस्प्ले प्राेग्राम मार्क्स, टेक्सट किएटिंग एंड एडिटिंग, टेक्स फॉर्मेटिंग, टेब, मेल मर्ज आदि इसमें शामिल है। 
स्प्रेडशीट : एलीमेंटसऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स स्प्रेड शीट, मैनी पॉल्यूशन ऑफ सेल, फॉर्मूला, फंक्शन, चार्ज, स्प्रेड शीट फॉर स्माल एकाउंटिंग जैसी प्वाइंट शामिल किए गए हैं। 
पावरप्वाइंट : यहक्या है, स्टार्टिंग पावर प्वाइंट, क्रिएटिंग एंड ओपनिंग प्रजेंटेशन, स्लाइड्स, ले-आउट, टेक्स्ट फॉर्मेट का चेंज करना, स्लाइड का फॉर्मेट बनाना, हेडर, पेज सेटअप और प्रिंटिंग आदि इसमें हैं। 
इंटरनेट: बेसिककंप्यूटर नेटवर्क, इंटरनेट का कॉन्सेप्ट क्या है, आईएसपी जैसी प्वाइंट सिलेबस में शामिल किए हैं। 
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूऔर वेब ब्राउजर्स : वेबवाइड वेब और वेब ब्राउजर्सक्या है। सर्ज इंजन और सर्फिंग आदि के बारे में पूछा जाएगा। 
ई-मेल: इमेलभेजने से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.