चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई
है। मुख्यमंत्री अमूमन हर सप्ताह मंत्री समूह की बैठक लेते हैं। कैबिनेट
की बैठक का एजेंडा मंगलवार को तैयार होगा, लेकिन माना जा रहा कि बैठक में
कुछ कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया जा सकता है और कर्मचारियों की
सेवानिवृत्ति की आयु पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।
वित्त मंत्री
कैप्टन अभिमन्यु की ओर से इस बारे में रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है,
लेकिन पिछले कई दिनों से यह रिपोर्ट लटकी हुई है। कैप्टन की रिपोर्ट के
मुताबिक सभी विभागों में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से 60
साल नहीं होगी। आधा दर्जन विभागों में तकनीकी पदों पर सेवानिवृत्ति की
उम्र 60 साल की जा सकती है। बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े कई
रुके हुए प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए कई विभागों की जमीनों की
अदला-बदली संभव है। सबसे अधिक पंचायती जमीनों की अदला-बदली के प्रस्ताव
बैठक में आने की उम्मीद है। सोनीपत के बस स्टैंड को भी शहर से बाहर शिफ्ट
किया जाना है। मुरथल गांव में मंडी और राई में आइटीआइ का निर्माण होना है।
इसके लिए संबंधित विभागों को जमीन ट्रांसफर किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट
में आने की उम्मीद है। बता दें कि मंगलवार और बुधवार दो दिन ऐसे हैं,
जिनमें
अधिकतर मंत्री और विधायक चंडीगढ़ में ही होते हैं। विधायक पहले विधानसभा की
विभिन्न कमेटियों की बैठक में भागीदारी करते हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.