रोहतक : एमडीयू के विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों, इंदिरा गांधी पीजी रीजनल सेंटर, मीरपुर (रेवाड़ी), यूआईएलएमएस, गुडग़ांव और विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकीय (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी है।
एमडीयू कुलपति एचएस चहल ने कई शैक्षणिक विभागों और संबद्ध महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के दृष्टिगत और कुछ लोवर सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम न घोषित होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। नई सारिणी के तहत 1500 रुपए विलंब शुल्क सहित प्रवेश दिया जाएगा। विवि प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम तिथि में बढ़ोतरी राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रवेश प्रक्रिया पर लागू नहीं होगी। प्रवक्ता ने कहा कि एमडीयू की शैक्षणिक शाखा ने इस संदर्भ में परिपत्र जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन पाठ्यक्रमों के लिए संबंधित विभाग व महाविद्यालय में अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची उपलब्ध है, वहां प्रवेश प्रतीक्षा सूची से दिया जाएगा। यदि प्रतीक्षा सूची उपलब्ध नहीं है, प्रवेश नए सिरे से आवेदन आमंत्रित कर मेरिट आधार पर दिए जा सकते हैं। ऐसे प्रवेश के लिए आवेदन के केस कुलपति कार्यालय में भेजने की जरूरत नहीं है। संबंधित विभागाध्यक्ष व प्राचार्य अपने स्तर पर विवि नियमानुसार प्रवेश दे सकते हैं। यह विस्तारित प्रवेश सारिणी रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए लागू होगी। ....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.