**रोहतक में गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर सौंपेंगे ज्ञापन
जींद: हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष रणधीर मोर के नेतृत्व में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलबाग मलिक से मिलकर रेशनेलाइजेशन से प्रभावित अतिथि अध्यापकों को जल्द से जल्द समायोजित करने की मांग की। इस पर डीईईओ मलिक ने बताया कि कल तक सभी प्रभावित अतिथि अध्यापकों को समायोजित करने की लिस्ट डीएसई पंचकूला को भेज दी जाएगी।
जिलाध्यक्ष मोर ने बताया रोहतक में पिछले एक माह से अधिक समय से अतिथि अध्यापक क्रमिक अनशन पर नियमित की मांग को लेकर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने आज तक सुध नहीं ली। अब दो अक्टूबर को अतिथि अध्यापक रोहतक अनशन स्थल पर पहुंचकर गांधीवादी तरीके से रोष मार्च निकालेंगे और शहर के बीचों-बीच होते हुए रोहतक उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
मोर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं करेगी, तब तक वह रोहतक नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर रमेश नैन, सुभाष, उदयवीर, धर्मेंद्र, सतपाल, सुखपाल, सुनीता कुंडू, जसमेर कुंडू आदि मौजूद थे। ...db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.