रोहतक : बहन राजरानी के शहीदी दिवस पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को हजारों की संख्या में अतिथि अध्यापक हुडा मैदान में पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरूण मलिक ने भी शहीद राजरानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथि अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अरूण मलिक ने प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए लंबा संघर्ष करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले 28 दिनों से लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों के अतिथि अध्यापक क्रमिक अनशन पर बैठे है, लेकिन प्रदेश सरकार अपनी आंखे बंदकर सिर्फ तमाशा देख रही है। अभी तक प्रशासन का कोई भी कर्मचारी अध्यापकों की सुध तक लेने नहीं पहुंचा है जिससे जाहिर है कि प्रदेश सरकार अध्यापकों के खिलाफ उदासीन रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ घोषणा की है कि जब तक सरकार अध्यापकों को नियमित नहीं करेगी, तब तक अतिथि अध्यापक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग को लेकर 8 सितंबर को प्रदेश के सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और वर्तमान में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र में ही अध्यापकों को नियमित करने की मांग को उठाने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही 22 सितंबर को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना को भी अतिथि अध्यापक विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर जिले में अतिथि अध्यापकों द्वारा पैदल रोष मार्च निकाला जाएगा।1 इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार की नींद नहीं टूटी तो अतिथि अध्यापक अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। इस मौके पर हरियाणा अतिथि संघ के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष व हजारों अतिथि अध्यापक मौजूद रहे। ......dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.