अग्रोहा : हरियाणा शिक्षा विभाग के निदेशक चंद्रशेखर शुक्रवार को ब्लॉक अग्रोहा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला में रात बिताएंगे। वे इस दौरान पंचायत सदस्यों, एएमसी के साथ बच्चों से भी बात करेंगे और स्कूल में आवश्यक सुधार के लिए उनसे चर्चा करेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी धनपत राम ने बताया कि अग्रोहा में निदेशक 20 सितंबर को करीब दो बजे पहुंचेंगे। महाराजा अग्रसेन अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हाल में अग्रोहा ब्लॉक के सभी स्कूलों के मुख्यध्यापकों, प्राध्यापकों व जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को मोटिवेट करेंगे। यह प्रोग्राम ढाई बजे से शाम को सात बजे तक चलेगा। उसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला पहुंचेंगे। स्कूल में एएमसी व पंचायत के सदस्यों की रॉय जानेंगे। शनिवार सुबह एसेंबली में स्कूल के बच्चों के रूबरू होंगे और बच्चों की नब्ज टटोलेंगे।
दौरे को लेकर शिक्षा विभाग की जिले के अधिकारियों व अध्यापकों की नसें फूली हुई है। सभी ने नंगथला स्कूल में डेरा डाल रखा है कि निदेशक को कोई कमी नजर न आए। स्कूल के सभी बच्चों को नई वर्दी भी दे दी गई है। .....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.