मानव सेवा समिति फरीदाबाद के शिक्षा सेल के संयोजक सुशील कणवा ने बताया की आज समिति की शिक्षा सेल की एक बैठक संरक्षक श्री ब्रिज मोहन पालीवाल की अध्यक्षता में मानव भवन सेक्टर- दस में संपन्न हुई जिसमे समिति के अध्यक्ष श्री अरुण बजाज ,महासचिव श्री कैलाश शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे | शिक्षा सेल के संयोजक सुशील कणवा ने बताया की हर वर्ष की तरह ने इस बार भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दवारा आयोजित मार्च की परीक्षाओ में सरकारी स्कूलो के टापर छात्र - छात्राओ को 21 सितम्बर 2013 को सम्मानित किया जायेगा जिन्होने फरीदाबाद जिले में दसवी के पहले दस टोपर्स व बारहवी कक्षाओ में प्रथम पाँच स्थानो में जगह पाई हें | शिक्षा सेल के संयोजक सुशील कणवा ने सभी सरकारी स्कूलो के बच्चो ,अभिवावको व अध्यापको से अनुरोध किया हें की अपने प्रार्थना पत्र स्कूल के मुखिया से अपने साक्ष्यो की फोटोकॉपी सत्यापित करवाकर समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर -10 फरीदाबाद 16 सितम्बर 2013 तक भेज दे | इस अवसर पर टोपर्स बच्चो के स्कूल के मुखियाओ व इस बार मार्च 2013 की परीक्षाओं में जिन स्कूलों के दसवीं बारहवीं के परिणाम शत प्रतिशत आयें ह उन स्कूलों के मुखियाओं को भी सम्मानित करेगी मानव सेवा समिति ।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा भेजी गयी सरकारी स्कूलों के टापर्स की सूची
बारहवी विज्ञान (1) सुमन - एन. आइ. टी. 5 कन्या (2) शशि कुमार - सराय ख्वाजा (3 ) निर्भय प्रताप सिंह - सराय ख्वाजा (4) श्वेता - मेवला महाराजपुर (5) हरीश कुमार - एन. आइ. टी. तिकोना पार्क। .
बारहवी वाणिज्य (1) सोनिया शर्मा - सराय खवाजा (2) हेमा सचान - सराय खवाजा (3 ) सूरज - सराय खवाजा (4) पूजा - एन आई टी 3 कन्या (5) बरखा - सराय खवाजा |
बारहवी आर्ट्स (1) नीलम - बल्लबगढ़ कन्या (2) रजनी - दयालपुर कन्या (3 ) सरोज - गौन्छी (4) सपना - बल्लबगढ़ कन्या (5) अमृता - तिगांव कन्या |
दसवीं कक्षा के टोपर्स (1) अतुल - खेडी कलां (2) अमन - सराय ख्वाजा (3) बबीता - मुजेसर (4) सुहैल खान - सराय ख्वाजा (5) सपना - एन आई टी 5 कन्या (6) संगम - सराय ख्वाजा (7) प्रियंका - गौन्छी (8) जाकिया - सेहतपुर (9) पूजा - मुजेसर (10) भारती यादव - सराय ख्वाजा |
DATE ....21.09.2013 SATURDAY TIMIMGS...1.00 PM TO 4.00 PM.
PLACE...GOVT.GIRLS SR.SEC.SCHOOL NIT- 5 FARIDABAD.
ALL ARE INVITED and WELCOME: Sushil Kanwa, Lect.Physics, Faridabad
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.