पलवल : बच्चों को समय पर किताबें नहीं पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल स्तर पर आयोजित की जाने वाली गृह परीक्षा रद करने का फैसला किया है। गृह परीक्षा से वंचित सभी बच्चे अब सीधे फाइनल परीक्षा की तैयारी में जुटेंगे। वहीं, 10वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी या नहीं इसके लिए अभी संशय बरकरार है। वैसे शिक्षा विभाग 12वीं कक्षा की परीक्षा तय समय के अनुसार अक्टूबर में आयोजित करने का दावा कर रहा है।
किताबों के अभाव में ज्यादातर बच्चों की पढ़ाई समुचित तरीके से नहीं हो पाई। इस बीच पाठ्यक्रम पूरा करने की बात तो दूर बल्कि पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती रही। किताबें न होने की स्थिति में बच्चे घर जाकर अभ्यास करने तक से वंचित रहे। इस तरह की स्थिति के बाद शिक्षा विभाग ने गृह परीक्षा को रद करना ही बेहतर समझा।
निदेशालय का इंतजार
दसवीं की परीक्षा के लिए विभाग को शिक्षा निदेशालय के पत्र का इंतजार है। वहां से किसी तरह के संकेत मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। जबकि अक्टूबर में आयोजित किए जाने वाले 12 वींकक्षा के बच्चों के लिए परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
15 सितंबर तक किताबें आने की उम्मीद
"शिक्षा निदेशालय से निर्देश मिलने के बाद ही इस तरह का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय एक से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए है। जहां तक किताबें पहुंचने का सवाल है, इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि 15 सितंबर तक किताबें सभी स्कूलों में पहुंच जाएगी।" -- आरके चौहान, उप जिला शिक्षा अधिकारी। ....dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.