हांसी/नारनौंद : प्रदेश के गेस्ट टीचरों ने नियमित करने की मांग पर सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपने का अभियान चलाया गया। रविवार को हांसी के गेस्ट टीचरों ने हलका विधायक एवं सीपीएस विनोद भयाना के नाम उनके पिता महेश चंद भयाना को तो नारनौंद के गेस्ट टीचरों ने विधायक सरोज मोर को ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि जो विधायक उनकी मांगों का समर्थन नहीं करेगा। उसका गेस्ट टीचरों द्वारा राजनैतिक बहिष्कार किया जाएगा। प्रवक्ता सत्यवान ने बताया कि गेस्ट टीचर पिछले आठ वर्षों से हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। अतिथि अध्यापकों की कड़ी मेहनत के कारण छात्र संख्या में वृद्धि के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में परीक्षा परिणाम अति उत्तम रहा है।
वहीं नारनौंद से विधायक को ज्ञापन सौंपने आए गेस्ट टीचरों ने सभी विधायकों से उनको नियमित करने की मांग को जोर शोर से विधानसभा में उठाने की बात कही। नारनौंद इकाई के प्रधान देवेंद्र मलिक ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत 15006 अतिथि अध्यापक पिछले 29 दिन से जिले वार रोहतक में क्रमिक अनशन कर रहे हैं और जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपने के अलावा 22 को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना को भी अतिथि अध्यापक प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.