रोहतक : सरकार अतिथि अध्यापक संघ हरियाणा के आंदोलन को हल्के में लेकर बड़ी भूल कर रही है। आगामी चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह बात अतिथि अध्यापक संघ जिला फतेहाबाद के अध्यक्ष कप्तान सिंह आर्य ने कही। वे सोमवार को सेक्टर-छह में चल रहे अनशन पर अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे।आर्य ने कहा कि अतिथि अध्यापक एकजुट है, जिसके कारण उनके आंदोलन को किसी भी सूरत में दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक नियमित नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार अतिथि अध्यापकों के साथ भेदभाव की नीति अपना रही है, अन्यथा अभी तक उनको नियमित किया चुका होता। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से सेक्टर-छह में पहापड़ाव जारी है, लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध तक लेने नहीं पहुंचा है। ऐसे में अतिथि अध्यापकों में सरकार के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। जिला महासचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि दो अक्टूबर में होने वाली विशाल रैली में अतिथि अध्यापक एकजुटता का परिचय देंगे और सरकार के खिलाफ आगामी रणनीति का बिगुल बजा दिया जाएगा। हरियाणा राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ के प्रधान रघुबीर सिंह ने कहा कि अतिथि अध्यापकों का पुरजोर समर्थन है और उनके संघर्ष में आखिर कर साथ देंगे। शाम को मेवात जिला के अतिथि अध्यापकों को अनशन पर बैठाया गया। जिला अध्यक्ष नाजिर खान ने कहा कि अतिथि अध्यापक आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। ....dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.