गुडग़ांव : सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 9 सितंबर को होने वाले विधान सभा घेराव में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा। विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश सचिव सत्य नारायण यादव ने कहा कि विधान सभा का घेराव ऐतिहासिक होगा। इसमें शिक्षकों के साथ-साथ, सरकारी, अद्र्ध सरकारी, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में कार्यरत कर्मचारी भारी संख्या में भाग लेंगे।
सर्व कर्मचारी संघ की टीम के साथ दौरा करते हुए अध्यापक नेता सत्य नारायण ने कहा कि कर्मचारियों व शिक्षकों की मांगों को लेकर सरकार के साथ कई बार की वार्ताओं में स्वीकृत मांगों को लागू न करके सरकार ने कर्मचारियों को आंदोलन करने पर मजबूर किया है। शिक्षा विभाग द्वारा अव्यवहारिक रैशनलाइजेशन कर शिक्षा अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रैशनलाइजेशन के नाम पर भारी संख्या में शिक्षकों को सरप्लस दिखाकर अतिथि अध्यापकों को विभाग से बाहर करने की योजना बनाई जा रही है। दूसरी तरफ हरियाणा को शिक्षा हब कहने वाली सरकार सत्र के 5 मास पूरे होने के बाद भी छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं करवा पाई है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को दिक्कत हो रही है। वर्षों से कई कैटेगरियों में पदोन्नति लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों को नियमित कर शेष रिक्त पदों को मैरिट के आधार पर भरे, पदोन्नति जल्द करे, रेशनलाइजेशन व्यावहारिक हो और नए सेवा नियम को संशोधित किया जाए। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे सोमवार को विधान सभा पर होने वाले घेराव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। ....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.