जींद : प्रदेश के मिडिल स्कूलों में कुछ माह पहले नियुक्त हुए मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों को उनके कार्यो व जिम्मेदारी के बारे में शिक्षा विभाग ट्रेनिंग देगा। इसके लिए वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए हैं।काबिल-ए-जिक्र है कि कुछ माह पहले प्रदेश के मिडिल स्कूलों में शिक्षा विभाग ने लगभग 5548 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की नियुक्ति की है। हालांकि उनके कार्यो व अन्य जिम्मेदारी को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं कि आखिर स्कूलों में उनका काम क्या है। इसके लिए जींद जिले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से एक पत्र जारी करके उन्हें कार्यो को तय कर दिया था, लेकिन उसके बाद से ही जिले में मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों तथा मुख्य शिक्षकों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौलिक शिक्षा मुख्याध्यापक यह चाहते हैं कि सारा काम वह देखे और उन्हें एक से आठ कक्षा तक की जिम्मेदारी दे दी गई है जबकि मुख्य शिक्षकों का कहना है कि उनके स्कूल से संबंधित अधिकार उनके पास है और वह पहले की तरह काम करेंगे। इस प्रकार के विवादों से निपटने के लिए वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग को पत्र यूओ नंबर-21977-4एफडी-11/2013 जारी करके प्रदेश के सभी मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को उनके कार्यो व जिम्मेदारी के बारे में ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए हैं ताकि वह स्कूलों में उसी के अनुसार काम करें। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने पत्र जारी करने पर आभार जताया है और कहा कि चार-पांच दिन में डीडीओ से संबंधित पत्र भी जारी हो जाएगा।
उपलब्ध कराई जाएगी निर्देश पुस्तिका :
शिक्षा विभाग द्वारा मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को ट्रेनिंग तो प्रदान की ही जाएगी, साथ ही उन्हें नियमों की निर्देश पुस्तिका भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। ...dj 12.9.13
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.