जींद : पीजीटी पदों पर पदोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी हाल में पत्र द्वारा जिन तिथियों तक के नियमित अध्यापकों के पीजीटी पदों पर पदोन्नति मामले मांगे गए हैं, उन तिथियों तक के नियमित अध्यापक पहले ही संबंधित विषय के प्राध्यापक/पीजीटी पद पर पदोन्नति पा चुके हैं। शिक्षकों को पदोन्नति देने की बजाय पुराने पत्र को नई तिथि के साथ विभाग ने जारी कर दिया है। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों से पदोन्नति मामले मांगे गए हैं। इसमें 31 दिसंबर 1990 तक के राजनीति शास्त्र, 31 दिसंबर 2009 तक के नियमित अध्यापकों से भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान के पीजीटी पदों पर पदोन्नति आवेदन मांगे गए हैं। इन विषयों से संबंधित पात्र शिक्षक पत्र में दी गई तिथि तक के अध्यापक पहले ही संबंधित विषय के प्राध्यापक पद पर पदोन्नति पा चुके हैं। यह भी उस अवस्था में है जब नई स्कूल व्यवस्था में प्राध्यापक/पीजीटी की संख्या 12 हजार से 32 हजार हो गई है। ऐसे में पदोन्नति कोटे की सीटें भी बढ़ गई हैं, लेकिन जिस तरह आवेदन मांगे गए हैं, उससे पदोन्नति कोटे के पीजीटी पदों को भरा जाएगा, इस पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने मांग की है कि पीजीटी पर पदोन्नति में अध्यापन की शर्त हटाकर विज्ञान विषयों के पीजीटी पदों के लिए पदोन्नति जल्द की जाए। ....dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.