.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 20 September 2013

छात्रवृति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

खरखौदा : पोस्ट मैट्रिक व तकनीकी कोर्सों के साथ-साथ अन्य उच्च कोर्सों की पढ़ाई करने वाले छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों को फार्म ऑन लाइन भरने होंगे। ताकि छात्रवृत्ति बैंकों के माध्यम से छात्रों तक पहुंच सके व इस योजना में पारदर्शिता बरती जा सके। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस संदर्भ में प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखकर एवं ई-मेल के माध्यम से सूचना दी गई है। 
सभी संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों का डाटा साइट पर अपलोड किया जाए। उन्हें यूजर आईडी एवं पासवर्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है। सभी को 31 अक्टूबर तक डाटा लोड करना है। जो छात्र हरियाणा प्रदेश में रहते हैं और दूसरे प्रदेशों में जाकर पढ़ाई व तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वे छात्र पूरा विवरण ऑफ लाइन फार्म भरकर विभाग के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। ऑन लाइन विधि से अप्लाई कराने की प्लानिंग की जा रही है। 
तकनीकी फाल्ट से जूझ रहे हैं छात्र 
छात्रवृत्ति के लिए आन लाइन अप्लाई करने वाले छात्र इन दिनों संबंधित वेबसाइट में आए तकनीकी फाल्ट से जूझ रहे हैं। उनको रजिस्ट्रेशन के बाद सही जानकारी नहीं मिल रही है। छात्र संदीप, प्रदीप व सुरेश आदि का कहना है कि उन्होंने ठीक तरह से फार्म भरा था, लेकिन प्रिंट आउट में उनका रिहायशी जिला सोनीपत की जगह कभी झज्जर तो कभी करनाल आ रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। इससे विभाग में सही जानकारी नहीं जाएगी। 
"प्रदेश के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए फार्म अब ऑफ लाइन के साथ साथ संस्थानों द्वारा ऑन लाइन भी जमा करना होगा ताकि संपूर्ण रिकार्ड कंप्यूटरीकृत किया जा सके। डाटा समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में पहुंचने के बाद उसे संबंधित निदेशालयों को भेजा जाएगा। 31 अक्टूबर तक हर हाल में आन लाइन कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश से बाहर पढ़ाई करने वाले पात्र छात्र समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में ऑफ लाइन फार्म भी जमा करा सकते हैं।"-- सुशील शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी, तहसील सोनीपत   ....db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.