**नई व्यवस्था में समय लगता है : अधीक्षक
रेवाड़ी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से पूरी तैयारी के बिना ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था शुरू किए जाने से विद्यालय प्रबंधन और छात्र परेशान हैं। ऑनलाइन आवेदन व्यवस्था का दसवीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर रिस्पांस नहीं मिलने के बावजूद प्रशासन ने अब 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का भी पंजीकरण ऑनलाइन करने का फरमान जारी कर स्कूल मुखिया और शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही बिजली समस्या बनी हुई है वहीं सभी स्कूलों में न तो इंटरनेट की व्यवस्था है और न ही सभी शिक्षकों को इसकी जानकारी है।
12वीं की सूची अधूरी
जिले के लगभग 12 हजार विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों की जांच प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। अभी भी कई स्कूलों में जांच सूची को अपडेट करने का काम चल रहा है। ऐसे में 17 सितंबर तक 11वीं कक्षा के भी आवेदन का काम पूरा होना संभव नहीं है इस संबंध में जब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के समन्यवक केंद्र अधीक्षक विमल कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था को व्यवस्थित होने में समय तो लगता है। ....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.