.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Wednesday, 23 August 2017

मासिक परीक्षा परिणाम ऑनलाइन नहीं, 44 स्कूल इंचार्जों को नोटिस

** लापरवाही बरतने वाले स्कूल इंचार्जों के खिलाफ शिक्षा विभाग करेगा सख्त कार्रवाई, भविष्य में ऐसी गलत हो चेताया
पानीपत : शिक्षा विभाग ने लापरवाही बरतने वाले स्कूल इंचार्जों को नोटिस जारी किए हैं। शिक्षा विभाग में सब काम ऑनलाइन हैं और इन्हीं के तहत एमआईएस पोर्टल पर डाटा ऑनलाइन करना और मासिक परीक्षाओं के परिणाम अपलोड करना शामिल है। हाल ही में जहां जिले के दो स्कूल इंचार्जों को एमआईएस पोर्टल में गलत जानकारी दिखा कर उसका फायदा उठाने के लिए नोटिस जारी किए थे वहीं अब मासिक परीक्षाओं का परिणाम विभाग के पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले स्कूल इंचार्जों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के पांच ब्लॉकों में 44 स्कूलों के इंचार्जों को नोटिस जारी किए हैं। इसलिए इनको नोटिस जारी किए हैं और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए लिखा है। 
हर महीने ली जाती है परीक्षा 
स्कूलशिक्षा विभाग की तरफ स्कूलों में हर माह मासिक परीक्षा लेकर परिणाम विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होता है। जून में स्कूलों में छुट्टियां थी और उसके बाद जुलाई में मासिक परीक्षा ली गई। लेकिन एक माह बाद भी परिणाम अपलोड नहीं किया। 
इन स्कूलों को जारी किए गए हैं नोटिस 
पानीपत ब्लाॅक के स्कूल : जीपीएस महमदपुर, जीपीएस शिमला मौलाना, जीपीएस रामनगर, जीपीएस हरिनगर, जीएचएस कैनाल कैंप, जीपीएस निंबरी, जीएचएस रिसालू, जीपीएस रिसालू, जीपीएस जीतगढ़, जीजीपीएस बबैल, जीएमएस रामनगर को नोटिस जारी हुए हैं। 
बापौली ब्लाॅक के स्कूल : जीपीएसनन्हेड़ा, जीपीएस ताहरपुर, जीपीएस ऊझा, जीएसएसएस जलालपुर, जीपीएस नंगला-आर, जीएसएसएस गोयला कलां, जीपीएस नंगला-पार, जीएसएसएस गढ़ी बेसिक स्कूलों ने परिणाम अपलोड नहीं किया। 
मतलौडाब्लाॅक : जीएसएसएसअलूपुर नैन, जीएचएस धर्मगढ़, जीजीपीएस मतलौडा, जीएमएस खंडरा, जीपीएस दरियापुर, जीएसएसएस दरियापुर, जीएमएस थिराना, जीपीएस खंडरा, जीपीएस बाल जटान, जीजीपीएस अहमदपुर माजरा, जीपीएस भालसी, जीपीएस नया नारा, जीपीएस अटावला, जीएसएसएस कालखा शामिल हैं। 
इसरानाब्लाॅक : जीजीएचएसनौल्था, जीजीएमएस सींक, जीपीएस ब्राह्मण माजरा, जीजीपीएस नौल्था, जीएमएस ब्राह्मण माजरा स्कूल शामिल हैं। 
समालखाब्लाॅक : जीएचएसदेहरा, जीपीएस आट्टा, जीपीएस संबलपुर, जीएसएसएस वजीरपुर टीटाना, जीपीएस चुलकाना जीजीएमएस हथवाला स्कूल शामिल है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.