नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने संबद्ध
स्कूलों से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि समारोहों के आयोजन से
विद्यार्थियों को परेशानी न हो। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को
लेकर उनसे अधिक परिश्रम न कराया जाए। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में बुधवार
से ही स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया
है। ये स्कूलों के दैनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीबीएसई के एक
अधिकारी ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए इन गतिविधियों की शुरुआत की
गई है। विद्यार्थियों में राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना का संचार
करने के लिए स्कूलों को आजादी की 70वीं वर्षगांठ और भारत छोड़ो आंदोलन की
75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कहा गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.