** दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश
नई दिल्ली : स्कूलों में बच्चों को अब टीकाकरण का पाठ पढ़ाया
जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एमएचआरडी) ने केंद्रीय स्वास्थ्य व
परिवार कल्याण मंत्रलय के टीकाकरण कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष के प्रति
जागरूकता फैलाने के लिए संबंधित राज्य शैक्षणिक बोर्डो को निर्देश जारी कर
दिए हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को आदेश
जारी करते हुए टीकाकरण जागरूकता को पाठ्यक्रम या सह पाठ्यक्रम क्रियाकलाप
में शामिल करने को कहा है।1 देशभर के बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए
उनका टीकाकरण करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत
2014 में की थी। इसकी प्रगति पर अप्रैल 2017 में हुई समीक्षा बैठक में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रलय को दिसंबर 2018 तक देश के
90 फीसद बच्चों को टीकाकरण की जद में लाने का निर्देश दिया था। इसके तहत
स्वास्थ्य मंत्रलय ने 118 जिले, 17 शहरी क्षेत्र व पूवरेत्तर के 52 जिलों
का चयन किया है। इसमें दिल्ली के तीन जिलों को शामिल किया गया है। चयनित
राज्यों व शहरी क्षेत्रों में समयबद्ध सफलता के लिए स्वास्थ्य मंत्रलय ने
एमएचआरडी से मदद मांगी है। जिसके बाद एमएचआरडी ने संबंधित राज्य शैक्षणिक
बोर्डो को स्कूलों के पाठ्यक्रम में टीकाकरण जागरूकता को शामिल करने का
निर्देश जारी किया है। इससे बच्चे अभिभावकों से अपने टीकाकरण के बारे में
पूछ सकेंगे। वहीं जागरूकता आने पर वह अभिभावकों को अपने छोटे भाई-बहनों का
टीकाकरण कराने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.