चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार राज्य के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का
व्यावसायिक कौशल बढ़ाएगी। इस कड़ी में प्रारंभिक कक्षाओं में अध्यापन
पद्घति में सुधार किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने लेंग्वेज एवं
लनिर्ंग फाउडेंशन (एलएलएफ) नई दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
किए हैं।1यह परियोजना तीन वर्ष के लिए होगी। पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, लेंग्वेज एवं लनिर्ंग
फाउडेंशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. धीर ङिांगरान तथा राज्य परियोजना निदेशक
डॉ. एसएस फुलिया की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। पीके दास ने बताया कि
अध्यापक शिक्षा और अध्यापकों का व्यावसायिक कौशल बढ़ाने और प्रारंभिक
कक्षाओं में अध्यापन अध्ययन पद्घति में सुधार लाने के उद्देश्य से यह
समझौता किया गया है। पीके दास के अनुसार इस समझौते का मुख्य उद्देश्य
शैक्षणिक सहायता को मजबूत करना और राज्य विशिष्ट प्रारंभिक साक्षरता एवं
अध्ययन (अर्ली लिटरेसी एंड लनिर्ंग) पैकेज विकसित करना है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.