राजधानी हरियाणा : स्वतंत्रता दिवस पर इस बार शिक्षा विभाग
पर्यावरण और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की सीख देगा। इसकी शुरुआत स्वतंत्रता
दिवस से होगी। इस साल पैदा होने वाली बेटियां स्कूल में विशेष तौर पर
आमंत्रित की जाएंगी। उनके नाम पर पौधा लगाया जाएगा। बाद में इस पौधे की
स्कूल के बच्चे देखरेख करेंगे। इसी दिन स्कूल के बच्चे इन पौधों को राखी
बांधेंगे। शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास ने बताया कि गांव, शहर दोनों जगह
यह कार्यक्रम चलेगा। इसके पीछे सोच यह है कि पर्यावरण और बेटी बचाने के
अभियान के साथ आम आदमी जुड़े।
गांव की सबसे पढ़ी लिखी बेटी ध्वजारोहण
करेगी। बेटी का चयन स्कूल की कमेटी करेगी, इसके लिए आवेदन करने वाली
बेटियों के नाम एक रजिस्टर में लिखे जाएंगे।
स्कूल मुखिया घर घर जाकर
अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल प्रांगण में पहुंचने का निमंत्रण
देंगे। ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि के साथ इन परिवारों की फोटो ली
जाएगी उसे फेसबुक और सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.