चंडीगढ़ : बिजली चोरी और लाइन लॉस पर अंकुश लगाने के लिए नित नए प्रयोग कर
रही प्रदेश सरकार अब स्कूली बच्चों का सहारा लेगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रलय
और भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) बिजली बचाने के लिए बच्चों को
प्रेरित करने की खातिर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता
कराएंगे। देशभर में पहले स्थान पर रहे विद्यार्थी को एक लाख रुपये का इनाम
मिलेगा।
19 अगस्त को सभी स्कूलों में ज्वायफुल-डे पेंटिंग प्रतियोगिता के
साथ मनाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के मुताबिक सभी
स्कूलों के प्रबंधन को 23 अगस्त तक दोनों वर्गो की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग
बीबीएमबी के नोडल अधिकारी को भेजनी होगी। सौ फीसद बच्चों के साथ पेंटिंग
प्रतियोगिता कराने वाले स्कूलों को ऊर्जा मंत्रलय की बुकलेट में शामिल किया
जाएगा, जबकि शीर्ष दस जिलों के नाम 14 नवंबर को बाल दिवस पर होने वाले
राज्य स्तरीय समारोह में प्रदर्शित किए जाएंगे। दो घंटे की पेंटिंग
प्रतियोगिता के जरिये विद्यार्थियों को घरों में बल्ब की जगह सीएफएल का
इस्तेमाल, आवश्यकता अनुसार बिजली का प्रयोग करने और घर में अनावश्यक रूप से
चल रहे उपकरणों को बंद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रतियोगिता दो
ग्रुपों में होगी। पहले ग्रुप में चौथी से छठी और दूसरे में सातवीं से
नौवीं कक्षा तक के बच्चे शामिल होंगे। दोनों ग्रुपों के राष्ट्रीय स्तर पर
विजेता विद्यार्थी को एक लाख रुपये, द्वितीय को 50 हजार और तृतीय को 25
हजार रुपये मिलेंगे। दस विद्यार्थियों को सांत्वना के रूप में दस-दस हजार
रुपये दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर अव्वल विद्यार्थी को 20 हजार, रनरअप को 15
हजार रुपये, तृतीय को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.