.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 6 August 2017

पोर्टल पर अपलोड आवेदनों से कम हुए तबादले

भिवानी: आन लाइन तबादलों की पारदर्शिता पर संदेह के सवाल खड़े हो गए हैं। खुद मौलिक मुख्य अध्यापक इसमें गड़बड़ी का संदेह जता रहे हैं। भिवानी और दादरी जिला में होने वाले मौलिक मुख्य अध्यापकों के तबादलों की बात करें तो 402 के तबादले होने थे। इनमें से मात्र 225 के ही तबादले हुए हैं। बाकी कहां पर रह गए इसे लेकर शिक्षकों में चर्चा बनी है। पोर्टल तबादलों और आवेदनों की संख्या मेल नहीं खा रही है। 
मौलिक मुख्य अध्यापकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 2198 मौलिक मुख्य अध्यापकों के तबादले होने थे। 1अब पोर्टल पर यह दर्शाया जा रहा है कि 2051 के ही तबादले हुए हैं। जहां तक भिवानी दादरी की बात है यहां 402 की बजाय 225 को इधर उधर किया गया है। इनमें भी 105 को जिले से बाहर भेज दिया गया। जबकि नियमानुसार यह सही नहीं माना जा रहा है। भिवानी में जहां तक रिक्तियों की बात है वह 204 थीं। 
हेडमास्टरों में 257 की जगह 252 के हुए तबादले : 
मौलिक मुख्य अध्यापकों और हेडमास्टरों पर विश्वास करें तो हेडमास्टरों के जिले में 257 तबादले होने थे लेकिन 252 ही किए गए हैं। जहां तक भिवानी दादरी के हेडमास्टरों के तबादलों की बात है यहां पर 25 हेडमास्टरों के ही तबादले हुए।
"ऑनलाइन तबादलों में भी गड़बड़ी का संदेह नजर आ रहा है। इतने लंबे समय बाद भी राज्य में आरटीई के न्यूनतम मापदंडों को लागू न करना नैतिकता से परे है।"-- सतबीर तंवर, जिला प्रधान, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.