हिसार : लघुसचिवालय के राजकीय मिडिल स्कूल में
गुरुवार को एडीसी एएस मान ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हिंदी की
अध्यापिका द्वारा बच्चों को पढ़ाए जाने तथा बच्चों का लर्निंग लेवल सामान्य
से कम पाए जाने पर एडीसी ने टीचर को चार्जशीट िकया है। एडीसी मान डीईईओ
संतोष हुड्डा गुरुवार सुबह 9:20 बजे स्कूलों में लर्निंग लेवल में सुधार
लाने को निरीक्षण की योजना के तहत लघु सचिवालय स्थित राजकीय मिडल स्कूल की
5वीं कक्षा में पहुंचे। शिक्षिका से एक घंटे के दौरान कराई गई पढ़ाई के बारे
में पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कक्षा के
सभी विद्यािर्थयों को अपना अपने माता-पिता का नाम हिंदी अंग्रेजी में लिखने
को कहा। कोई भी छात्र बिना गलती के नाम नहीं लिख पाया। बच्चों का लर्निंग
लेवल आउटपुट सामान्य से भी नीचे पाया गया।
मान ने शिक्षिका को कार्य के
प्रति न्याय करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग द्वारा
इतने अधिक वेतन दिए जाने के बावजूद यदि शिक्षक ईमानदारी से अपना कार्य
नहीं करते हैं तो वे देश, समाज बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे
हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को संबंधित शिक्षिका के
खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित डीईईओ संतोष हुड्डा
ने अंडर सेक्शन-8 महिला शिक्षिका को चार्ज शीट कर दिया और उसका एक दिन का
वेतन रोक लिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.