चंडीगढ़ : हरियाणा में कार्यरत अनुबंधित और तदर्थ कर्मचारियों को सातवें
वेतन आयोग का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक अपने हिस्से की राशि
का भुगतान नहीं किया है। यह वे कर्मचारी हैं, जो केंद्र व राज्य सरकार की
योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रखे गए हैं। हरियाणा ने इन कर्मचारियों को
बढ़े हुए वेतन का अपना हिस्सा तो दे दिया, मगर केंद्र के हिस्से का अभी
इंतजार है।
हरियाणा में सातवां वेतन आयोग के अनुसार अनुबंध और तदर्थ आधार
पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में 14.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार के साथ
हुई बैठक में केंद्र से उसके हिस्से की राशि जारी करने का अनुरोध किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.