भिवानी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की बैठक में करनाल में 25
फरवरी को होने वाली आक्रोश रैली को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस दौरान कर्मचारी विरोधी नीति बनाने पर सरकार को कोसा गया। बैठक में
वक्ताओं ने चेताया कि उनकी सभी लंबित मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो
प्राथमिक शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे।
शनिवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला
नंबर दो में हुई राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की बैठक जिला प्रधान
सुरेंद्र सिंह सूरा की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने बैठक में रैली के
कामयाबी के लिए सुझाव दिए। रैली को कामयाब बनाने के लिए रैली प्रबंधन समिति
का गठन किया गया। इसका चेयरमैन अजय श्योराण को बनाया गया। जिला सचिव सुनील
टिटानी ने प्रत्येक खंड से संगठन के खाते खुलवाने एवं लेनदेन आदि में
पारदर्शिता का सुझाव दिया। राज्य सचिव मा. अजय श्योराण ने कहा कि शिक्षकों
के हितों से खिलवाड़ किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आर
पार की लड़ाई से भी शिक्षक पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए आगामी योजना भी
तैयार है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.