** बोहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाई जाएगी लैब
** एसएसए की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रोहतक का एक स्कूल चयनित
रोहतक : अब सरकारी स्कूल में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थी टैबलेट पर
पढ़ाई करते नजर आएंगे। सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की ओर से अभी पायलट
प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल रोहतक के एक स्कूल में इस लैब का काम शुरू
होगा। यह प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो इस प्रदेश के अन्य स्कूलों में लागू किया
जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए रोहतक जिले के गांव बोहर स्थित राजकीय कन्या
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है, जहां यह लैब बनाई जाएगी। इस
लैब में प्रत्येक कक्षा का एक पीरियड लगेगा। इस लैब में विद्यार्थियों के
लिए वीडियो गेम की तर्ज पर सिलेबस होगा, जिससे वे खेल-खेल में ही आसानी से
अपने सिलेबस की पढ़ाई कर सकेंगे।
अगले महीने होगा निर्माण :
टैब लैब के
लिए स्कूल का निरीक्षण कर एक कमरा चुन लिया गया है। लैब का निर्माण अगले
महीने के अंत तक पूरा किया जाएगा। इस पर लगभग छह लाख रुपये खर्च होने का
प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है।1जिला परि समन्वयक अधिकारी रामअवतार
शर्मा ने बताया कि जिले के एक सरकारी
स्कूल में टैबलेट लैब बनाई जाएगी। इसके लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय बोहर का दौरा कर इस स्कूल को चिह्नित किया गया है। नए शैक्षिक
सत्र से इस स्कूल में लैब शुरू कराई जाएगी। इस लैब में विद्यार्थी मॉडर्न
तरीके से वीडियो गेम की तर्ज पर अपना सिलेबस पढ़ सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.