.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 5 February 2018

स्कूलों में आज होगा 10वीं का नेशनल एचीवमेंट सर्वे टेस्ट


** सीबीएसई, आइसीएस और हरियाणा विद्यालय बोर्ड से मान्यता प्राप्त 83 स्कूलों के बच्चों का होगा आंकलन
** 180 प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की लगाई ड्यूटी, डीसी, एसडीएम और डीईओ की टीमों की रहेगी निगरानी
अंबाला शहर : किस बोर्ड के विद्यार्थी 10वीं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं और पढ़ाई में उनकी स्थिति कैसी है के आंकलन के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय के निर्देशानुसार एनसीईआरटी द्वारा देशभर में सोमवार को नेशनल एचवीमेंट सर्वे परीक्षा करवाई जाएगी। अंबाला में इस सर्वे के तहत 83 स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी, केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय दिल्ली और काउंसिल फार दा इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट बोर्ड के विद्यार्थियों को इस सर्वे में शामिल किया जाएगा। सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक चलने वाली इस परीक्षा में मैथ, इंग्लिश, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज यानि कुल पांच विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में कुल 3735 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। 
इससे पहले नवंबर माह में कक्षा तीसरी, पांचवीं और 8वीं के विद्यार्थियों की इसी सर्वे के तहत परीक्षा हो चुकी है जिसके परिणाम जनवरी माह में सरकार ने जारी कर दिए थे। इनमें अंबाला के होनहारों का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं रहा। अलबत्ता, 5 फरवरी को होने वाली दूसरे चरण की इस परीक्षा में अब 10वीं के होनहारों पर पूरे शिक्षा विभाग सहित अंबालावासियों की निगाहें टिकी हुई हैं। अंबाला छावनी और शहर के स्कूलों की संख्या ज्यादा है।
फ्लाइंग टीमों की रहेगी निगाहें 
डीसी, एसडीएम और बीईओ की फ्लाइंग टीमें समय-समय पर परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण करेंगी। इस परीक्षा के लिए 180 प्राइमरी शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। जिले की बात करें तो यहां कुल 83 स्कूलों के बच्चे इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा बीईओ और डीईईओ की भी जिम्मेदारी परीक्षा के लिए सुनिश्चित की गई है।
"परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। सीबीएसई, आइसीएस और एचबीएसई तीनों बोर्ड के बच्चों को शामिल किया जाएगा।"-- र¨वद्र सिंह, बीईओ, अंबाला छावनी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.