भिवानी : स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) का प्रतिनिधिमंडल रविवार
को अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से विश्रम गृह में
मिला। शिक्षा मंत्री ने कुछ मांगों पर विचार कर मांगें मानने का आश्वासन
संगठन को दिया। 15 सूत्री मांगपत्र में अपनी मांगों का जिक्र करते हुए
संगठन के महासचिव विवेक अद्लखा ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत नान
एचटेट व नान बीएड शिक्षकों को 2024 तक का समय बढ़ाया जाए, ताकि उन्हें
एचटेट के उचित मौके मिल सके तथा बीएड करने के लिए इन सर्विस रास्ता निकाला
जाए।
पीजीटी की जगह लेक्चरर बनाम स्कूल काडर किया जाए। सभी वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालयों में वाइस ¨प्रसिपल का पद सृजित किया जाए। एक जनवरी
2006 से 18750 का पे स्केल दिया जाए, लेक्चरर से प्राचार्य पदोन्नति हर
वर्ष एक निश्चित समय पर की जाए, जो लेक्चरर कालेज काडर की योग्यता रखते
हों, उन्हें पदोन्नति का अवसर दिया जाए, एसीपी का सरलीकरण किया जाए, कक्षा
एक से आठ व नौ से बारह तक दो ही तरह के विद्यालय किए जाए, 35 बच्चों पर
सेक्शन निर्धारित किया जाए। कैशलेस मेडिकल पालिसी में उनके आश्रितों को
शामिल किया जाए। शिक्षा मंत्री ने सलाह की कुछ मांगों को जायज बताते हुए
जल्दी ही समाधान करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.