चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में छठी, नौवीं तथा ग्यारहवीं कक्षाओं में पढ़
रहे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को सरकार अपने खर्चे पर साइकिल
दिलाएगी। गांव से दो किलोमीटर दूर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइकिल
दिलाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को मंजूरी दे
दी।
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को 20 इंच की
साइकिल के लिए 2525 रुपये तथा 22 इंच की साइकिल के लिए 2775 रुपये दिए
जाएंगे। छात्र पसंदीदा साइकिल खरीद कर उसका बिल स्कूल में जमा कराएंगे
जिसके बाद यह राशि उसके बैंक खाते में ‘डायरेक्ट फंड ट्रांसफर योजना’ के
तहत भेज दी जाएगी। साइकिल खरीदवाने के लिए स्कूल मुखिया तथा स्कूल प्रबंध
कमेटी की जिम्मेवारी लगाई गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति
के विद्यार्थियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। छात्रवास में
रहने वाले नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के
लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करके प्रतियोगिता की तैयारी कराई जाती है। सफाई
तथा जोखिम वाले कार्यो में लगे लोगों के बच्चों के लिए प्री-मैटिक
छात्रवृत्ति योजना के तहत पहली से 10वीं कक्षा तक के छात्रों को 110 रुपये
मासिक छात्रवृति और 750 रुपये तदर्थ वार्षिक अनुदान दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.