.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 10 February 2018

प्राइमरी स्कूलों में लगेगा 1 किलोवॉट का सोलर सिस्टम

करनाल : एमपीलैड्स स्कीम के तहत जिले के 20 राजकीय प्राइमरी स्कूलों में एक किलोवॉट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। 1इसके लिए खंड असंध के 4, घरौंडा के 2, इंद्री के 2, करनाल के 7, नीलोखेड़ी के 3 व निसिंग के 2 प्राइमरी स्कूलों को चयनित किया गया है। एडीसी निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में इन 20 स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह जानकारी दी। एडीसी ने प्रतिनिधियों को कहा कि स्कूलों में जो सौर पैनल लगाए जाएं, वह उत्तम क्वालिटी के हों। इसके लिए एमएनआरई से स्वीकृत डीलरों की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी। बैठक में डीलर भी उपस्थित रहे। उन्होंने एक किलोवॉट के पैनल के बारे में तकनीकी जानकारी दी। एडीसी ने बताया कि इस कार्य के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को 90 हजार रुपये उनके बैंक खातों में जारी किए जाएंगे। एडीसी ने बैठक के दौरान विभाग के परियोजना अधिकारी प्रवीन गिरधार व सहायक परियोजना अधिकारी गुलशन गिरधर को पैनल लगवाने, पैनल के कार्य व क्वालिटी की जांच करने के लिए 10-10 स्कूलों के निरीक्षण के आदेश दिए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.