** नए सत्र में विद्यार्थियों की किताबों, परीक्षा पेपर और अन्य फंडों पर गहराया संकट
फतेहाबाद : प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की बड़ी सामने आई है, जिसका खामियाजा
भविष्य में स्कूलों को भुगतना पड़ सकता है। प्रदेश भर में करीब सवा लाख
विद्यार्थियों का आधा-अधूरा डाटा ऑनलाइन फीड कर दिया गया है। विभाग की इस
से नए सत्र में इन विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली किताबों,
होने वाले पेपरों व अन्य फंडों को लेकर परेशानी उठानी पड़ सकती है। विभाग
की तरफ से स्कूल, ब्लॉक व जिला स्तर पर जारी किए आंकड़े के अनुसार करीब 1
लाख 28 हजार विद्यार्थियों का डाटा फीड करके बताया ही नहीं गया है कि उसने
कौन सा विषय ले रखा है, जबकि यह डाटा दाखिले के समय ही भरा जाना था।
"मुख्यालय ने सूची जारी की जिसके अनुसार कई स्कूलों ने विषय स्तर पर डाटा
फीड नहीं किया है। इसे लेकर हमने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह
जल्द से जल्द पूरा डाटा फीड करें।"-- संगीता बिश्नोई, जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी फतेहाबाद
एमआइएस पोर्टल पर करना होता है फीड
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने
तो दाखिला के समय विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है, जिससे पता चल
सकता है कि उसने कब दाखिला लिया और कब नाम काट दिया गया। जब नए सत्र में
दाखिला होता है तो एमआइएस पोर्टल पर विषय स्तर पर विद्यार्थी का डाटा
ऑनलाइन दर्ज किया जाता है। इसी के मुताबिक अगले स्तर के लिए विद्यार्थियों
की किताबें, एक्जाम पेपर जारी किए जाते हैं। अगर पोर्टल पर डाटा फीड नहीं
होगा तो उस विद्यार्थी को जो सुविधाएं मिलनी है वह जारी नहीं हो सकेंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.