** शिक्षकों को निर्देश, पाठ्यक्रम के चयनित भागों की ही कराएं तैयारी
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के स्कूलों में दसवीं व बारहवीं के बोर्ड
परीक्षार्थियों के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दौरान भी कक्षाएं आयोजित
की जाएंगी। शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूलों का परिणाम
बेहतर करने के लिए यह कवायद शुरू करने की तैयारी की है।
सीबीएसई बोर्ड
परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होने जा रही है। इससे पूर्व सरकारी स्कूलों
के बोर्ड परीक्षार्थियों का आकलन करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने प्री
बोर्ड का आयोजन किया था, जिसमें दसवीं कक्षा के 69 फीसद बच्चे फेल हो गए
थे। इसके बाद शिक्षा निदेशालय व दिल्ली सरकार ने शिक्षकों को इसके लिए
जिम्मेदार मानते हुए उन पर कार्रवाई की थी। वहीं, बोर्ड परीक्षा में परिणाम
बेहतर करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षा के दौरान दसवीं व
बारहवीं के परीक्षार्थियों के लिए कक्षाएं आयोजित करने का लिया है। ये
कक्षाएं दो परीक्षाओं के बीच में पड़ने वाले दिनों में आयोजित की जाएंगी।
इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे इस दौरान
पाठ्यक्रम के चयनित भागों की ही तैयारी करवाएं तथा विद्यार्थी की समस्याओं
का भी समाधान करें।
वहीं, स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे
शिक्षकों और छात्रों को पूर्व में इस बारे में सूचित करें। साथ ही शिक्षा
निदेशालय ने मेंटर अधिकारियों को भी गोद लिए हुए विद्यालयों में पाक्षिक
दौरा करने का निर्देश दिया है। ऐसे अधिकारियों से कहा गया है कि वे कक्षाओं
में जाकर बच्चों से संवाद करें और उनकी समस्याओं का अध्ययन कर उनका निदान
करें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.