चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. केके
खंडेलवाल को रिलीव कर दिया है। खंडेलवाल ने समय से पहले वीआरएस ली है।
सीनियर आइएएस खंडेलवाल ने मंगलवार को गुरुग्राम में हरियाणा रीयल एस्टेट
रेगुलेटरी अथारिटी (हरेरा) के चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया।
डा. केके
खंडेलवाल हरेरा गुरुग्राम के पहले अध्यक्ष हैं। उनके साथ दो सदस्यों समीर
कुमार तथा एससी कुश ने भी कार्यभार संभाला है। डा. खंडेलवाल के रिलीव होने
के बाद पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल को शिक्षा
विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। धीरा खंडेलवाल कला एवं
सांस्कृतिक मामले विभाग तथा अभिलेखागार और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के
अतिरिक्त सचिव का कार्यभार देखती रहेंगी। हरियाणा सरकार ने निगरानी एवं
समन्वय विभाग तथा हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव टीसी
गुप्ता को उनके इस पद से अलग कर दिया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.