** एचटेट परीक्षा के लिए गई फीस की धनराशि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप, बताई खामियां
** 08 फरवरी को प्रदेशव्यापी होगा प्रदर्शन
** 30 रुपये मेटल डिटेक्टर मशीन का लिया शुल्क
** 40 रुपये जैमर के लिए प्रति स्टूडेंटस लिया शुल्क
चरखी दादरी : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 8 फरवरी को हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड भिवानी परिसर में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगा। प्रदेश भर से
शिक्षक पहले नेहरू पार्क भिवानी में एकत्रित होंगे और फिर शहर में
प्रदर्शन करते हुए शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा एचटेट परीक्षा में किये गए
व्यापक घोटाले की जांच की मांग संबंधी ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से
मुख्यमंत्री तथा गवर्नर को भेजेंगे।
यह जानकारी देते हुए दादरी जिला
प्रधान रमेश जाखड़ व दादरी खंड प्रधान राजेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से
कहा कि इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध अध्यापकों में भारी रोष है। हरियाणा
विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षा बोर्ड द्वारा दिसंबर 2017 में एचटेट में
तथा इससे पहले के व्यापक भ्रष्टाचार के मामले का संज्ञान लेते हुए निर्णय
लिया है कि इस के विरुद्ध बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। बोर्ड ने
पहले तो बेरोजगार युवाओं से भारी फीस वसूल की और अब इस पैसे का दुरुपयोग
किया जा रहा है। दिसंबर 2017 की एचटेट परीक्षा में प्रदेश भर में 543
केंद्र बनाए गए। एक परीक्षा केंद्र पर 0 परीक्षार्थियों को बैठाया गया था।
प्रत्येक केंद्र पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिनका प्रति कैमरा रूपये
6000 किराया दिया गया। जबकि एक कैमरा बाजार में केवल 800 से 900 में आसानी
से मिल जाता है। इस प्रकार प्रत्येक केंद्र को रूपये 96000 किराए का
भुगतान किया गया जो लगभग 5 करोड़ 21 लाख रूपये का बिल बनता है। रमेश जाखड़
ने कहा कि हर केंद्र पर तीन प्रवेश द्वार बनाकर मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई
गई। इसके लिए प्रत्येक छात्र ने रूपये किराया दिया। सभी परीक्षा केंद्रों
पर जैमर भी लगाए गए थे इसके लिए भी रूपये प्रति छात्र किराया वसूला गया।
इसके अलावा और अन्य कई मामले हैं जिनमें राशि का दुरुपयोग किया गया है।
राजेन्द्र सिंह ने कहा कि बोर्ड चेयरमैन की हिसार कोठी में कैंप कार्यालय
खोला गया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने इस कॉमनवेल्थ गेम की
तर्ज पर हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाने की घोषणा नहीं की तो हरियाणा
विद्यालय अध्यापक संघ के कार्यकर्ता 8 फरवरी को हजारों की संख्या में
भिवानी पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.