चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति और अन्य व्यवस्थाओं की जांच
के लिए अतिरिक्त उपायुक्त और एसडीएम अगले पांच दिन तक औचक निरीक्षण करेंगे।
साथ ही सभी स्कूलों से एक सप्ताह के अंदर विद्यार्थियों का ब्योरा देने को
कहा गया है ताकि नया सत्र शुरू होते ही उन्हें किताबें मुहैया कराई जा
सकें। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने बुधवार को
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिक्षा विभाग के सक्षम हरियाणा कार्यक्रम की
समीक्षा की। उन्होंने बताया कि लनिर्ंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम की सफलता के
लिए 120 वाट्स-एप ग्रुप बनाए गए हैं। इनके जरिये अध्यापकों को बेहतर
शिक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन ब्लाक का रिजल्ट 80 फीसद रहेगा
उन्हें सक्षम ब्लाक में शामिल किया जाएगा। अभी तक 33 ब्लॉक इसमें शामिल हो
चुके । डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि जिला उपायुक्त व एसडीएम हर महीने की 10
से 20 तारीख के बीच शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा करें।
स्कूलों में सुबह की प्रार्थना के दौरान बच्चों को कोई न कोई पाठ्यक्रम भी
पढ़ाया जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.