चंडीगढ़: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का रिजल्ट घोषित न करने
पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप
सिंह सुरजेवाला ने परीक्षा के करीब दो माह बाद भी परिणाम घोषित नहीं होने
के लिए चहेतों को पास करने की कोशिश को जिम्मेदार ठहराया। सुरजेवाला ने कहा
कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया विवादों के घेरे में है। 23 और 24 दिसंबर को
हुई परीक्षा में चार लाख से अधिक युवा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
सरकार में तीन दिन में ही एचटेट का परिणाम घोषित कर दिया जाता था। जिस तरह
परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा उससे लगता है कि सरकार में बैठे
लोग अयोग्य परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने के फिराक में हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.