समालखा : पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को तनाव रहित परीक्षा के लिए देश के
स्कूली बच्चों से सीधे संवाद करेंगे। उन्हें अपने मन की बात कहेंगे।
एजुसेट, रेडियो, टेलीविजन पर उनका संवाद प्रसारित होगा। वहीं समालखा खंड के
39 राजकीय स्कूलों में केवल 12 में एजुसेट चालू है। ऐसे में बच्चों को
पीएम का संवाद सुनाने के लिए स्कूल मुखिया जी जान से लगे हैं। वे रेडियो,
टेलीविजन और मोबाइल की व्यवस्था कर रहे हैं। 1समालखा खंड में राजकीय
स्कूलों की संख्या 77 हैं, जिनमें 43 प्राइमरी, तीन मिडिल, 7 हाई तो 24
सीनियर सेकेंडरी हैं। इनमें बच्चों की संख्या 13 हजार के करीब है। सरकार ने
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और नेशनल व स्टेट लेवल के एजुकेशनल
प्रोग्राम से रूबरू कराने के लिए 43 प्राथमिक स्कूलों में से 39 में एजुसेट
लगाए थे, जिनमें केवल 12 स्कूलों में ही सेट चल रहे हैं। वह भी शहरी व
आसपास के क्षेत्र के स्कूल हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में
एजुसेट महीनों से खराब हैं। पीएम के प्रोग्राम के मद्देनजर खंड शिक्षा
अधिकारी द्वारा सभी स्कूलों से रिपोर्ट मांगने के बाद यह बात सामने आई है।
रिपोर्ट के बाद बच्चों को पीएम के संवाद सुनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
पर जोर दिया गया है। एजुसेट खराब होने वाले सभी स्कूल मुखियाओं को रेडियो,
टेलीविजन, मोबाइल आदि पर पीएम का संवाद बच्चों को दिखाने का मौखिक आदेश
दिया गया है। जीपीएस बिलासपुर, बुढ़नपुर, गढ़ीछाज्जू, जीतगढ़, बसाड़ा, हाई
स्कूल भोड़वाल माजरी, सीसे कब्वयज करहंस, सीसे मनाना ब्वायज एंड गल्र्स,
सीसे नामुंडा, राक्सेड़ा ब्वायज, भापरा के स्कूलों में एजुसेट चालू है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.