नारनौंद : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यप्रधान मास्टर फूल कुमार पेटवाड़ के नेतृत्व में निदेशक शिक्षा विभाग से 2 अक्टूबर को शिक्षा सदन पंचकुला में जेबीटी अध्यापकों की रेशनेलाइजेशन के विरोध में मिलेगा। पेटवाड़ ने बताया कि सरकार ने जेबीटी अध्यापकों की रेशनेलाइजेशन करते समय 30 मई को छात्र संख्या के आधार पर की गई है। जबकि हिसार, भिवानी, रोहतक इत्यादि कई जिलों में 31 जुलाई के आधार पर की गई है जोकि अध्यापकों के साथ सरकार ने अपनी कर्मचारी विरोधी नीतियों का हवाला दे दिया है। अध्यापकों की इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है जिसके कारण अध्यापकों का एक एक प्रतिनिधिमंडल 2 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के निदेशक से मुलाकात कर अध्यापकों की इन मागों का मनवाने की माग के साथ साथ रिक्त पदों पर तुरत नियमित रूप से भरा जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह अहलावत, जगदीश, दलबीर कौर, राजेश खर्ब इत्यादि शिक्षक नेता हिस्सा लेंगे। ....djat 07:48pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.