चंडीगढ़ : दो माह पूर्व हुई हरियाणा राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की इजाजत मांगी है। हाईकोर्ट के जस्टिस आरएन रैना ने इस संबंध में सरकार से जवाब मांगा है। बृहस्पतिवार को नरवाना निवासी अंजू बाला व अन्य ने अपने वकील जसबीर मोर के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जेबीटी भर्ती में भाग लेने के इजाजत की मांगी। याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकार ने नियमों को ताक पर रख कर जेबीटी के 9870 पदों पर भर्ती कर रही है। जेबीटी के लिए राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करनी जरूरी होती है और साल में कम से कम एक बार इसका आयोजन करना होता है, लेकिन सरकार ने 2012 में पात्रता परीक्षा आयोजित ही नहीं की। ...dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.