फरीदाबाद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पदोन्नति द्वारा हेड टीचर के पद को भरने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष चतर सिंह व उपप्रधान समय सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने टॉप टू बॉटम पदोन्नति देने की घोषणा की थी। प्रदेश में टॉप टीचर ग्रेड की पदोन्नति हो चुकी है। बॉटम के टीचर यानी जेबीटी को पदोन्नति पिछले तीन वर्षों से नहीं हुई है। जिले में 255 गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल हैं। 190 में हेड टीचर के पद स्वीकृत हैं। इसमें केवल 40 पर नियमित हेड टीचर लगे हुए है। बाकी प्रभारी के भरोसे हैं। तीन वर्षों से हेड टीचर की जिले में पदोन्नति सूची जारी नहीं की है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग व वित्तायुक्त से अवगत कराया था। उन्होंने आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक जेबीटी हेड टीचर में पदोन्नति की बाट जोह रहे हैं। संघ की वरिष्ठ उपप्रधान रेखा शर्मा, महासचिव राजेश भाटी, संयुक्त सचिव देवेंद्र गौड़, प्रेम सिंह डाबर, रामेश्वर यादव, टेकचंद, मुकेश कुमार, जगदीश कौर, हरि सिंह, दीनदयाल, महेंद्र अधाना, धर्मेंद्र अधाना और महेंद्र सिंह ने सरकार से शीघ्र पदोन्नति की मांग की है। .....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.