** बीईओ कार्यालय पर धरना आज
अम्बाला सिटी : 643 स्कूलों के फंड के दुरुपयोग मामले में सोमवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 949 अंबाला खंड दो के बीईओ कार्यालय पर धरना देगा। प्राइमरी अध्यापकों के समर्थन में रविवार को हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ संबंधित कर्मचारी महासंघ भी उतर आया है।
संघ के जिला प्रधान हमीर सिंह ने कहा कि फंड अध्यापकों ने स्कूलों के लिए खर्च करना था, लेकिन डीईईओ कार्यालय ने मनमर्जी की। जिले के 505 प्राइमरी और 138 मिडिल स्कूलों का कुल 9 लाख 92 हजार रुपए का फंड खर्च कर दिए। सोमवार के प्रदर्शन के दौरान ही डीईईओ कार्यालय के घेराव और डीसी से निष्पक्ष जांच के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
अन्य यूनियनों ने चुप्पी साधी
वहीं स्कूलों में अध्यापकों में इस बात की चर्चाएं हैं कि अक्सर अध्यापकों और बच्चों के हितों की लड़ाई लडऩे की दुहाई देने वाली कई प्रमुख यूनियनों ने स्कूल फंड के दुरुपयोग पर आखिकर क्यों आंखें मूंदे ली है। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ यूनियनें अब अपने वास्तविक उद्देश्यों से भटक गई है। इनके नेताओं का काम केवल शिक्षा अधिकारियों की जी हजूरी और उनके आगे नतमस्तक होना ही रह गया है। ....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.