सिरसा : हरियाणा अध्यापक संघ की बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के उस फैसले का विरोध किया गया जिसमें यह कहा गया कि 10 कक्षा के मूल्यांकन के लिए स्कूली शिक्षक को परिश्रमिक नहीं दिया जाएगा। बड़ागुढ़ा के प्रधान सुनील यादव ने बताया कि दसवीं की परीक्षा 27 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगी। इसके लिए अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कापी का मूल्यांकन भी स्कूली अध्यापकों द्वारा ही किया जाएगा। लेकिन इस बार शिक्षा बोर्ड ने स्कूली शिक्षकों को परिश्रमिक देने से मना कर दिया है।
ऐसे में शिक्षकों के कार्य के साथ अन्याय किया जा रहा है। बोर्ड को सीबीएसई पैटर्न के आधार पर 20 रुपये प्रति कापी व 200 रुपये डीए दिए जाने चाहिए। खंड सचिव दिनेश मलिक ने कहा कि शिक्षा बोर्ड का एग्जाम से संबंधित 80 प्रतिशत कार्य शिक्षकों के द्वारा ही किए जाते हैं। फार्म को भरना, मूल्यांकन कार्य करना, लिस्ट तैयार करना आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड केवल सार्टिफिकेट देने का ही कार्य करती है। ...db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.