रेवाड़ी : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की लचर कार्यप्रणाली के चलते हजारों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग रहा है। पिछले सत्र के दौरान हुए परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को अगली कक्षा में उसी कॉलेज में तो दाखिला मिल चुका है लेकिन उच्च डिग्री के लिए अन्य कॉलेज में दाखिला लेना मुश्किल हो रहा है। यह समस्या केवल दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए ही नहीं है बल्कि विभिन्न संकायों के नियमित कक्षाओं के साथ भी हो रही है। विद्यार्थियों को भी अगली कक्षा में प्रोविजनल दाखिला तो मिल जाता है लेकिन पढ़ाई के प्रति ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं कई विद्यार्थी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से रोजगार के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं।
नियमित कक्षाओं के बीए, बीएससी, बीकॉम के परिणाम नहीं
अभी तक बीए, बीएससी के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं हुए। इतना ही नहीं बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर का भी रिजल्ट नहीं आने से अगले सेमेस्टर में भले इन विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया हो लेकिन नया सिलेबस समझने में पूरा ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। नए सत्र की कक्षाएं शुरु हुए सवा माह का समय बीत चुका है। विभिन्न संकायों के प्रथम वर्ष के साथ सीनियर कक्षाओं के भी दाखिले होने के साथ नियमित कक्षाएं चल रही हैं लेकिन परीक्षा परिणाम नहीं आने से इन विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। ....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.